Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRising Mosquito Concerns in Mathura Amid Staff Shortage and Disease Control Efforts

विश्व मलेरिया दिवस : मच्छरों से परेशान लोग, कई इलाकों में नहीं छिड़की गई अभी तक दवा

Mathura News - मथुरा में गर्मी की शुरुआत से ही मच्छरों की समस्या बढ़ गई है। विभाग का स्टाफ 250 से घटकर 30 रह गया है। क्यूलैक्स मच्छर लोगों को परेशान कर रहे हैं, लेकिन मलेरिया और डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 25 April 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
विश्व मलेरिया दिवस : मच्छरों से परेशान लोग, कई इलाकों में नहीं छिड़की गई अभी तक दवा

मथुरा, गर्मी की शुरुआत से ही लोग मच्छरों से परेशान हैं। इसके बावजूद ऐसे कई इलाके हैं, जहां विभाग ने मच्छरों के खात्मे के लिए दवा का छिड़काव नहीं कि है। उधर वैक्टर जनित रोगों पर काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन स्टाफ की कमी होती जा रही है। विभाग का कहना है कि स्टाफ की कमी के बाद भी मथुरा में बीमारियां कंट्रोल में है। बुखार के साथ सर्दी लगना एवं शरीर में कंपकंपी हो तो समझ लीजिए आपको मलेरिया के लक्षण हो सकते हैं। इस समय क्यूलैक्स मच्छर नींद खराब कर रहे हैं। मथुरा में पहले मलेरिया विभाग के पास 250 का स्टाफ था जोकि घटकर अब करीब 30 रह गया है। विभाग का कहना है कि इसका कारण अन्य विभागों से सहयोग लेकर कार्य किया जा रहा है। मलेरिया विभाग का दावा है कि मच्छरों के लार्वा का सर्वे किया जा रहा है लेकिन डेंगू एवं मलेरिया बीमारी फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा नहीं मिले हैं। बताया गया कि क्यूलैक्स मच्छर परेशान कर नींद खराब करता है लेकिन मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारी फैलने की संभावना कम रहती है। एनोफिलीज, एडीज मच्छर बीमारी फैलाते हैं और अक्सर घरों के अंदर एवं आसपास साफ पानी में पनपते यानि पैदा होते हैं। जबकि क्यूलैक्स मच्छर गंदे पानी में पैदा होता है और लोगों को सिर्फ परेशान करता है। इस समय क्यूलैक्स मच्छर हैं।

लगातार बढ़ रही जांच की संख्या

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जांच की संख्या बढ़ रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2021 में 58548 लोगों की जांच, वर्ष 2022 में 124252, वर्ष 2023 में 198395, वर्ष 2024 में 219583 एवं वर्ष 2025 में जनवरी से मार्च तक 47659 लोगों की जांच हुई।

नालियों में डलवाई जा रही लार्वा नाशक दवा

नगरीय मलेरिया अधिकारी डा. भूदेव सिंह के अनुसार शहरी क्षेत्र में लगातार कार्य कराया जा रहा है। नालियों में लार्वा नाशक दवा डलवाई जा रही है।

कार्य में मथुरा टॉप 10 में

-जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह के अनुसार पिछले तीन साल से मथुरा बीमारियों की रोकथाम,जागरूकता आदि में प्रदेश में टॉप 10 में है। स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों से सहयेाग लेकर बीमारियों की रोकथाम में लगा हुआ है।

मलेरिया का मच्छर काटता सुबह और शाम को

मलेरिया के डिप्टी सीएमओ डा.चित्रेश निर्मल ने बताया कि मलेरिया का मच्छर सामान्यत: सुबह एवं शाम को काटता है। यह पानी में पनपता है। अगर किसी स्वस्थ व्यक्ति को मलेरिया का संक्रमित मच्छर काटता है तो वह स्वयं तो संक्रमित होगा ही, दूसरे को भी संक्रमित कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें