Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRising Cases of Online Fraud Fake Hotel Website and Cyber Crime Incidents Reported

धोखाधड़ी और ठगी के तीन मामलों में एफआईआर दर्ज

Mathura News - होटल की फर्जी वेबसाइट बनाई, ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाले साढ़े चार लाखधोखाधड़ी और ठगी के तीन मामलों में एफआईआर दर्जधोखाधड़ी और ठगी के तीन मामलों में एफआईआर दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 28 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी और ठगी के तीन मामलों में एफआईआर दर्ज

इंटरनेट पर धोखाधड़ी और ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोतवाली में शनिवार को धोखाधड़ी व ठगी के तीन मामले दर्ज हुए। पुलिस विवेचना कर रही है। रुकमणि विहार स्थित एक होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ग्राहकों को ठगने के मामले में शनिवार को रिपोर्ट दर्ज हुई है। होटल निधिवन सरोवर पोर्टिको के प्रबंधक मयंक पांडेय ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि होटल की ओरिजिनल वेबसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर तथा सर्च इंजन पर प्रमोशन कर रूम बुकिंग की जा रही है। षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर फर्जी रूम बुकिंग की जा रही है। फर्जी वेबसाइट पर बुकिंग कराने के बाद ग्राहक उनके होटल पर आकर बुकिंग के अनुसार रूम व सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। कई अवसरों पर शांति व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हुई है। इससे प्रतिष्ठान को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अर्पित टंडन निवासी बिहारीपुरा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके साथ सात नवंबर को साइबर अपराध हुआ था। ठगों ने ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए पीएनबी बैंक के खाते से चार लाख 66 हजार 560 रुपये निकाल लिये। इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करायी। प्रियंका दुबे पत्नी गोपाल प्रसाद दुबे निवासी रोहतक धर्मशाला, निम्बार्क बाग के साथ टेलीग्राम टास्क पर फ्रॉड हुआ। महिला द्वारा भी ऑनलाइन शिकायत की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें