Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRevitalization of Ancient Kunds in Braj ISKCON and Tata Group to Improve Water Quality for Devotees

इस्कॉन और टाटा आचमन योग्य बनाएंगे ब्रज के 15 कुंडों का जल

Mathura News - उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की पहल पर इस्कॉन और टाटा ग्रुप करेंगे कामइस्कॉन और टाटा आचमन योग्य बनाएंगे ब्रज के 15 कुंडों का जलइस्कॉन और टाटा आ

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 21 Dec 2024 12:34 AM
share Share
Follow Us on

भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के साक्षी रहे ब्रज के प्राचीन कुंडों का जल भक्तों के लिए आचमन योग्य होगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की पहल पर ब्रज के प्राचीन कुंडों के जल की गुणवता को सुधारने के लिए इस्कॉन और टाटा ग्रुप काम करेंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के स्पेस डाटा के अनुसार मथुरा जनपद में 2052 जल निकाय मौजूद है। इनमें से 288 कुंडों के रूप में सामने आए हैं। इस स्पेस डाटा पर किए गए फील्ड सर्वें में 213 कुंड मौके पर मौजूद मिले हैं। अधिकांश कुंड रखरखाव के अभाव में जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं। इन कुंडों के जल की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने ब्रज के इन प्राचीन कुंडों का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही उनके जल की गुणवत्ता को सुधारने के लिए निजी संस्थाओं की मदद ली है। इन प्रयासों में इस्कॉन के साथ टाटा ग्रुप की मदद करेगा। इस्कॉन की संस्था श्री चैतन्य हेल्थ एंड केयर ट्रस्ट द्वारा सात कुंड और टाटा ग्रुप द्वारा आठ कुंडों का जल शोधन किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है।

टाटा ग्रुप द्वारा गोद लिए कुंड

टाटा ग्रुप ने आठ कुंडों को गोद लिया है। इनमें राधाकुंड, कृष्ण कुंड, अष्ठसखी कुंड, शांतनु कुंड, कृष्ण कुंड, गरुण गोविंद कुंड, नरी सेमरी कुंड और मानसी गंगा शामिल हैं।

इसकॉन ने गोद लिए गए सात कुंड

इस्कॉन ने सात कुंडों को गोद लिया है। इनमें प्रिया कुंड, वृषभानु कुंड, विव्हक कुंड, जल विहार कुंड, कृष्ण कुंड, कृष्ण कुंड और पावन सरोवर शामिल हैं।

इन पर एमवीडीए कर रहा काम

ललिता कुंड, वृंदा कुंड, नारद कुंड, सोभरि कुंड, आट्स से सुनरख तक ड्रेन ।

ब्रज में अधिकांश कुंड बहुत प्राचीन है, जिनका धार्मिक महत्व भी है। इन कुंडों के सौंदर्यीकरण के साथ जल की गुणवत्ता सुधारने का काम किया जा रहा है। टाटा और इस्कॉन ग्रुप से 15 कुंडों के लिए अनुबंध हुआ है। कुंडों का जल आचमन योग्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण भी पांच कुंडों के जल शोधन पर काम कर रहा है।

-श्याम बहादुर सिंह, सीईओ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें