जान से मारने की धमकी देने का आरोपी पकड़ा
Mathura News - थाना रिफाइनरी पुलिस ने सोमवार रात एक युवक को गिरफ्तार किया, जो जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश की और उसे चाकू के साथ पकड़ा। थानाध्यक्ष सोनू कुमार के अनुसार, युवक काशीराम कालोनी का...
थाना रिफाइनरी पुलिस ने सोमवार रात जान से मारने की धमकी देने के आरोप में वांछित चल रहे युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चाकू बरामद कर चालान किया। थानाध्यक्ष रिफाइनरी सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार शाम सूचना मिली की काशीराम कालोनी निवासी एक व्यक्ति को कालोनी का ही युवक कई दिनों से परेशान कर रहा है। वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार रात वह उप निरीक्षक सुभाष चंद्र पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, रात करीब सवा दो बजे काशीराम कट के समीप से इमरान निवासी काशीराम कालोनी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने चाकू बरामद कर चालान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।