Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRefinery Police Arrest Youth for Death Threats with Knife in Kashiram Colony

जान से मारने की धमकी देने का आरोपी पकड़ा

Mathura News - थाना रिफाइनरी पुलिस ने सोमवार रात एक युवक को गिरफ्तार किया, जो जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश की और उसे चाकू के साथ पकड़ा। थानाध्यक्ष सोनू कुमार के अनुसार, युवक काशीराम कालोनी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 4 Sep 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on

थाना रिफाइनरी पुलिस ने सोमवार रात जान से मारने की धमकी देने के आरोप में वांछित चल रहे युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चाकू बरामद कर चालान किया। थानाध्यक्ष रिफाइनरी सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार शाम सूचना मिली की काशीराम कालोनी निवासी एक व्यक्ति को कालोनी का ही युवक कई दिनों से परेशान कर रहा है। वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार रात वह उप निरीक्षक सुभाष चंद्र पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, रात करीब सवा दो बजे काशीराम कट के समीप से इमरान निवासी काशीराम कालोनी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने चाकू बरामद कर चालान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें