Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsReconciliation Allows Night Pilgrimage to Resume in Vrindavan

फिर शुरू हो सकती है प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा

Mathura News - एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष ने माफ़ी मांगकर पुनः यात्रा शुरू करने की अपील की

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 17 Feb 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
फिर शुरू हो सकती है प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा

श्रीकृष्ण शरणम् से श्री हित राधा केली कुंज तक रात्रि में निकलने वाली पदयात्रा पुनः शुरू की जा सकती है। विरोध करने वाली एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष ने रविवार को संत प्रेमानन्द महाराज से भेंट कर कृत्य के लिये माफ़ी मांगी और उसी मार्ग पर पुनः यात्रा शुरू करने की अपील की। सोसाइटी अध्यक्ष ने कुछ यू ट्यूबरों पर कॉलोनीवासियों को भड़काने का आरोप लगाया। एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के निवासियों ने संत प्रेमानन्द महाराज की रात्रि में निकलने वाली पदयात्रा में बैंड बजाने और आतिशबाजी करने का विरोध किया था, जिसके बाद प्रेमानन्द महाराज ने पैदल यात्रा रोक दी और आश्रम जाने के लिये मार्ग भी बदल दिया। विरोध के बाद प्रेमानन्द महाराज कार से रमणरेती पुलिस चौकी होकर जाने लगे। इसके चलते दूर-दराज से उनके दर्शन को आने वाले भक्त मायूस होने लगे। रविवार को सोसाइटी के अध्यक्ष आशू शर्मा केली कुंज पहुंचे। परिकरों ने जब सोसाइटी अध्यक्ष का परिचय कराया तो प्रेमानन्द महाराज ने कहा कि हमारा तो कोई विरोध नहीं है। हमारा काम है सबको सुख पहुंचाना। हमें सुनने को मिला कि वहां किसी को दुख पहुंचा है तो हमने रास्ता ही बदल दिया। इसके बाद सोसाइटी अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा के दौरान आतिशबाजी करने वाले ने सोसाइटी के चबूतरा पर आतिशबाजी चला दी तो आवाज अंदर चली गई, इसके बाद कुछ यू ट्यूबरों ने फेमस होने के लिये कॉलोनी निवासियों को भड़का दिया।

यह मौका तक नहीं दिया कि कॉलोनीवासी बाबाजी से मिलकर बात कर सकें। विरोध करने वाले कॉलोनीवासियों को भी पश्चाताप हो रहा है, उनसे रोज बात हो रही हैं। वह मान रहे हैं कि गलत हो गया पर वह हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सोसाइटी अध्यक्ष ने प्रेमानन्द महाराज से उसी मार्ग पर दोबारा यात्रा निकालने की अपील की। अध्यक्ष और प्रेमानन्द महाराज के बीच हुई वार्ता का आश्रम की ओर से वीडियो जारी किया गया है।

ब्रजवासियों के प्रति थोड़ा भी अपराध भगवत प्राप्ति में बाधा : प्रेमानन्द

वृंदावन। संत प्रेमानन्द महाराज ने कहा कि ब्रजवासियों के प्रति थोड़ा भी अपराध भगवत प्राप्ति में बाधा पहुंचा देगा। शनिवार को आश्रम की ओर से सोशल मीडिया साइट पर बने भजन मार्ग नामक पेज पर जारी वीडियो में प्रेमानन्द महाराज ने कहा कि ये न सोचें कि हम विरक्त हैं, वो गृहस्थ हैं। यहां सब चिदानंद स्वरुप हैं जो धाम की रज में मां के गर्भ से प्रकट हुए। उनके सौभाग्य की समानता आप तपस्या करके भी प्राप्त नहीं कर सकते। साधना करके उनकी बराबरी नहीं कर सकते। उनके चरणों में शीश झुकाने से ही आपका मंगल है। जो यहां कुल परंपरा के ब्रजवासीजन हैं, ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत ये सब सच्चिदानंद स्वरुप भगवान के निज पार्षद हैं, ये चाहें जैसी रहनी से रह रहे हों। इनके प्रति दोष दृष्टि करना अपना परमार्थ नष्ट कर लेना है। अगर इनके प्रति अपराध हो जाये तो फिर धाम का अखंड वास करने पर भी भगवत प्राप्ति नहीं होगी। इनकी रहनी को न देखें, वो क्या कर रहे हैं, क्या कह रहे हैं, कैसे रह रहे हैं, यह नहीं देखना है, भगवत स्वरुप हैं बस इतना मानना है। वो जो कुछ चाहें करें पर कोई अगर ब्रजवासी, वृंदावनवासी पर दोष दृष्टि कर ले, जब तक इस अपराध का मार्जन नहीं होगा तब तक वह परम पद को नहीं पा सकेगा। अगर कहीं अपराध किया किसी ब्रजवासी का तो हृदय कठोर हो जायेगा, प्यारे जू प्यारी जू के पथ पर नहीं आ सकोगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें