राशन कार्डों का सत्यापन तेज, केवाईसी जरूरी
जिला पूर्ति विभाग मथुरा में राशन कार्डों का सत्यापन तेजी से कर रहा है। सभी राशन कार्ड धारकों की केवाईसी अनिवार्य है। जांच में पता चला है कि कुछ राशन कार्डों में मृतक या शादीशुदा व्यक्तियों के नाम हैं।...
जिला पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड सत्यापन का कार्य तेजी से करा रहा है, जिनके नाम राशन कार्ड में लिखे हैं उनकी केवाईसी जरूरी है। गलत नाम राशन कार्ड में नहीं रहेंगे। पूर्व में बिना केवाईसी के राशन मिल रहा था। एक व्यक्ति जाता और राशन ले आता। जांच के दौरान पता चला कि राशन कार्डों में ऐसे नाम हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है या शादी हो चुकी है। मथुरा में 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। 40 प्रतिशत राशन कार्डों का सत्यापन कराया जा रहा है। दुकानदारों को निर्देशित किया जा रहा है कि प्रत्येक यूनिट की केवाईसी कराएं। यानि जिनके नाम लिखे हैं सभी के अंगूठा लगवाएं। सत्यापन एवं केवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश के साथ विभागीय अधिकारी इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी हो रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी सतीश मिश्रा के अनुसार केवाईसी जरूरी है। नये राशन भी बनवाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।