Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRatanlal School Wins 36th Regional Skating Championship

छात्राओं ने जीती क्षेत्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप

Mathura News - रतनलाल फूलकटोरी देवी बालिका विद्या मंदिर ने 36वीं क्षेत्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप जीती है। यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर को विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें आगरा, रुड़की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 8 Oct 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on

रतनलाल फूलकटोरी देवी बालिका विद्या मंदिर ने 36वीं क्षेत्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप जीती है। इसका आयोजन विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने छह अक्टूबर को तरुण, किशोर एवं बाल वर्ग में कराया था। शुभारंभ जीएलए विवि के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने किया। इसमें आगरा, रुड़की, नैनीताल, जहांगीराबाद, मथुरा के पांच स्कूलों ने भाग लिया। रतनलाल की 15 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें रतनलाल की चार छात्रा प्रथम, चार छात्रा द्वितीय एवं दो छात्रा तृतीय एवं स्कूल ने ओवर ऑल चैम्पियनशिप जीती है। प्रधानाचार्या ने छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि खेलों से आत्मविश्वास बढ़ता एवं शारीरिक विकास बढ़ता है। संरक्षक बृजकिशोर अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. रोशन लाल, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, प्रबधंक बांकेलाल शर्मा, सर्व व्यवस्था प्रमखु ममता जैन, संयोजिका श्रद्धा सारस्वत ने छात्राओं को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें