राजीव भवन बिजलीघर से जुड़ेंगे कई नये क्षेत्र
Mathura News - राजीव भवन बिजलीघर की क्षमता बढ़ाई गई है, जिससे कई नए क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई मिलेगी। बिजली कटौती के दौरान लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। चंदनवन और सिविल...
राजीव भवन बिजलीघर से कई नये क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए बिजलीघर की क्षमता वृद्धि करा दी गई है। उपभोक्ताओं को भी अच्छी सप्लाई मिलेगी। बिजली बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। कई क्षेत्रों की बिजली सुबह से शाम तक बंद रही। राजीव भवन बिजलीघर पर स्थापित पांच एमवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 10 एमवीए ट्रांसफार्मर लगवाने का कार्य रविवार को कराया गया। इसके चलते 11 केवी चंदनवन एवं सिविल लाइन फीडर क्षेत्र की बिजली शाम तक बंद रही। बिजली बंद होने के बाद लगातार बिजलीघर एवं इंजीनियरों के फोन बजते रहे। सभी बिजली के बारे में जानकारी करते रहे। यही बताया जाता रहा कि काम चल रहा है जल्द लाइट चालू होगी। बीच में चंदनवन की बिजली को चालू किया गया। एसडीओ अजय कुमार, जेई राकेश आदि मौजूद रहे। एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत एवं एक्सईएन शहरी आशीष गुप्ता ने भी बिजलीघर पर कार्य की प्रगति जानी। जेई राकेश यादव ने बताया कि चंदनवन एवं सिविल लाइन फीडर पर करीब 2100 उपभोक्ता हैं। क्षमता वृद्धि होने से उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। जल्द बालापुरम एवं मयूर विहार फीडर का कुछ हिस्सा काट कर इस बिजलीघर से जोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।