Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराRajasthan Pilgrim Accuses Female Police Officer of Assault in Mathura

श्रद्धालु ने महिला पुलिसकर्मी पर लगाया मारपीट का आरोप

सीट को लेकर हुआ विवाद, कोतवाली में दी तहरीर-सीट को लेकर हुआ विवाद, कोतवाली में दी तहरीर वृंदावन, हिन्दुस्तान संवाद राजस्थान से मंदिरों की नगरी में दर्

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 15 Sep 2024 01:44 PM
share Share

राजस्थान से मंदिरों की नगरी में दर्शन करने आई श्रद्धालु ने रविवार को महिला पुलिसकर्मी पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने और नुकसान की भरपाई करने की गुहार लगाई है। जयपुर निवासी दिव्या कुमारी, राजू देवी और खुशी शर्मा शनिवार को मथुरा आई थीं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने के बाद रविवार को ई-बस द्वारा मथुरा से वृंदावन आ रही थीं। राजू देवी को उल्टी होने की शिकायत पर वह बस के गेट पर बैठी हुई थीं। रास्ते में महिला पुलिसकर्मी बस में चढ़ी। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने श्रद्धालु से दूसरी सीट पर बैठने के लिये कहा। जब उन्हें राजू देवी की तबीयत के बारे में बताया गया तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। दिव्या ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस पर पुलिसकर्मी ने दिव्या के गाल पर थप्पड़ मार दिया और मोबाइल छीनकर बस की फर्श पर दे मारा जिससे उसकी स्क्रीन टूट गई। चश्मा भी तोड़ दिया। घटना के बाद महिला श्रद्धालु कोतवाली पहुंची और आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ अभियोग दर्ज कराने के लिये तहरीर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें