फर्जी आईडी पर टिकट बनाने वाला गिरफ्तार
Mathura News - रेलवे सुरक्षा बल और क्राइम विंग सेल आगरा ने अवैध रेल ई टिकट का धंधा करने वाले युवक भानु प्रताप को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5 ई टिकट, लैपटॉप और नकद 500 रुपये बरामद किए गए। वह पर्सनल यूजर आईडी का...
रेलवे सुरक्षा बल और क्राइम विंग सेल आगरा की टीम ने पर्सनल यूजर आईडी बनाकर अवैध रेल ई टिकटों का धंधा करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पांच ई टिकट व लैपटाप अदि सामान बरामद किया है। रेलवे सुरक्षा बल जंक्शन और क्राइम विंग सेल आगरा को सूचना मिली थी कि स्टेशन पर एक व्यक्ति 100, 200 रुपये लेकर यात्रा करने वालों को पर्सनल यूजर आईडी की मदद से तत्काल सामान्य टिकट बना कर ग्राहकों को बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर आरपीएफ और क्राइम सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने भीमनगर के समीप धौलीप्याऊ जाने वाली रोड पर एक डिजिटल सेवा केंद्र पर छापा मारा। छापे में टीम ने वहां से गांव बंदी थाना बलदेव निवासी भानु प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसके कब्जे से एक लैपटाप, 500 रुपये नकद, भविष्य की यात्रा के 02 ई- टिकट जिनकी कीमत 1280 व भूतकाल के 3 ई- टिकट जिनकी कीमत 5320 है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई आरपीएफ जितेंद्र सिंह परिहार, धमेँद्र सिंह, क्राइम विंग सेल आगरा के एएसआई राजाराम मीणा, अजय पाल सिंह मीणा व निरंजन सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।