रालोद की महापंचायत के लिए किया जनसम्पर्क
Mathura News - मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने सोमवार को राया, मांट, नौहझील ब्लॉक के गांवों में किसान महापंचायत की सफलता के लिए जनसम्पर्क...
राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने सोमवार को राया, मांट, नौहझील ब्लॉक के गांवों में किसान महापंचायत की सफलता के लिए जनसम्पर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों व किसानों से मंगलवार को मांट के बृज आदर्श इंटर कॉलेज प्रांगण में होने वाली महापंचायत की सफलता का आह्वान किया।
रालोद नेता योगेश नौहवार एवं जिला महासचिव जयवीर सिंह के नेतृत्व में दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने गांवों में भ्रमण कर काले कानूनों का विरोध करने और कृषि किसान और खेती के अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि महापंचायत को राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी संबोधित करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के गांव गुड़ेरा, खलऊआ, बील, नगला महापत, चौहरी, खांड़िया, सोगरवार, कीर्तिया गढ़ी, तेहरा, गजू, अएरा, विसाबली, खौंडा, विरहना, कूम्हा, हुलु, हरिया की गढ़ी, बील, बिचपुरी, बसू, सरूपा एवं सौंनई आदि गांवों में जनसम्पर्क किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।