ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
एक घंटे तक राया-बलदेव रोड पर जमे रहे ग्रामीणबलदेव रोड पर जमे रहे ग्रामीण -सीओ महावन के आश्वासन के बाद खुला जाम महावन, हिन्दुस्तान संवाद शनिवार की रात
शनिवार की रात नौ बजे यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 115 के नीचे कारब सिहोरा रोड पर कुल्हाड़ी से युवक की हत्या के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने रविवार को गांव कारब के समीप राया-बलदेव रोड पर जाम लगा दिया। कुछ देर बाद सीओ महावन भूषण वर्मा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण हत्या का खुलासा करने की मांग पर अड़े रहे। सीओ ने दो दिन का समय मांगा। कहा दो दिन में हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा। सीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने। रविवार दोपहर डेढ़ बजे ग्रामीण राया बलदेव रोड पर गांव बहादुरपुर के समीप एकत्रित हो गए। उन्होंने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जिससे राहगीर परेशान होने लगे। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जानकारी मिलते ही महावन, राया बलदेव, जमुनापार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण एवं पुलिस के बीच झड़प हुई। ग्रामीण शव को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगाने के लिए चलने लगे। कुछ देर बाद सीओ महावन भूषण वर्मा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण हत्या का खुलासा करने की मांग पर अड़े रहे। सीओ ने दो दिन का समय मांगा। कहा दो दिन में हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा। सीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए। सीओ महावन भूषण वर्मा ने बताया कि युवक की हत्या को लेकर चार टीम गठित की गई हैं क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं दो दिन के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।