Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराProtests Against Land Mafia s Threats Continue for Fourth Day in Govardhan

एसएसपी आवास के निकट धरना-प्रदर्शन जारी

गोवर्धन थाना में मुकदमे के आरोपियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन चौथे दिन जारी है। भारतीय किसान यूनियन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सलीम खान ने कहा कि अभिमन्यु सैनी के परिवार पर हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 15 Sep 2024 02:41 PM
share Share

थाना गोवर्धन में दर्ज मुकदमे के आरोपियों के खुलेआम घूमने के साथ धमकी देकर जबरन राजीनामा करने का दबाव बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ एसएसपी आवास के निकट धरना प्रदर्शन चौथे दिन जारी रहा। धरने में भारतीय किसान यूनियन महानगर कमेटी के अध्यक्ष सलीम खान ने साथियों सहित अन्याय अत्याचार की इस लड़ाई में अपना लिखित समर्थन करते हुए कहा समाजसेवी अभिमन्यु सैनी के परिवार के साथ घात लगाकर किया गया हमला कायरतापूर्ण है। दबंग भू-माफिया ने षडयंत्र पूर्वक हमला किया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत कंधे से कंधा मिलाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है।

अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही एवं पदाधिकारियों कहा कि पीड़ित परिवार पर हुआ जानलेवा हमला सहन नहीं किया जाएगा। गिरफ्तारी तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान रवि प्रकाश भारद्वाज पूर्व जिला अध्यक्ष आप, नरेंद्र सैनी भाजपा नेता, सपा नेता रमेश सैनी, राज सागर, अशोक प्रधान, पवन कुमार सैनी, मेघश्याम पार्षद, गावस्कर छात्र नेता, चतुर सिंह सैनी पार्षद, मानसिंह सैनी, राकेश सैनी, राजेश कुमार, ओमपाल सैनी, आकाश कुमार, अजय कुमार, निजाम, एड. सलीम खान महानगर उपाध्यक्ष, कमल सिंह, हरिमोहन सैनी, शैलेन्द्र कुशवाहा, दिलीप कुमार, शकील, जानकी प्रसाद सैनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें