यमुना एक्सप्रेस वे हादसे में प्रॉपर्टी डीलर की मौत
मांट। यमुना एक्सप्रेस वे पर बीती रात हुए हादसे में कार सवार प्र्रपर्टी डीलर की मौत हो गयी। वह एक प्राइवेट कंपनी के निदेशक भी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टमो लिए भेज दिया। हादसे की सूचना...
यमुना एक्सप्रेस वे पर बीती रात हुए हादसे में कार सवार प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गयी। वह एक प्राइवेट कंपनी के निदेशक भी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मंगलवार देर रात एक्सप्रेस वे से ईको स्पोर्ट्स कार सवार नोएडा से आगरा की ओर जा रहा था। बलदेव क्षेत्र के माइल स्टोन-131 के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। हादसे की सूचना मिलने पर पीआरवी 1939, थाना बलदेव पुलिस के अलावा टोल चौकी पुलिस व जेपी ग्रुप का राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया। दल ने कार में फंसे युवक को निकाल कर उपचार के लिये हॉस्पिटल भिजवाया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मृतक की पहचान वरुण गुप्ता (37) पुत्र प्रमोद कुमार गुप्ता निवासी 317 बी सेक्टर 108, नोएडा, मूल निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद के रूप में करते हुए उसके परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी बलदेव राजीव कुमार ने बताया कि मृतक वरुण गुप्ता प्रॉपर्टी डीलर था। वह आगरा में किसी मीटिंग में भाग लेने जा रहा था, तभी हादसे में मौत हो गयी।
प्राइवेट कंपनी निदेशक का मिला था आईकार्ड
मृतक की जेब से मिले कार्ड के अनुसार मृतक नोएडा के सेक्टर 18 में इन्वेस्टमेंट प्लानर्स कम्पनी में निदेशक था। पोस्टमार्टम गृह पर आये मृतक के परिचित व परिजनों ने बताया कि वह नोएडा में रह कर प्रॉपर्टी का काम करते थे। वह एक प्राइवेट कंपनी के साथ भी काम करते थे। उसी कंपनी के काम से वह नोएडा से आगरा जा रहे थे। तभी हादसा हो गया।
परिजनों में मचा कोहराम
हादसे की सूचना जैसे ही वरुण गुप्ता के परिजनों को दी गई, उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और परिचित यहां पोस्टमार्टमगृह पर पहुंच गये।
मूल रूप से रहने वाला था मोदीनगर का
पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद लोगों ने बताया कि वरुण गुप्ता मूलरूप से मोदीनगर, गाजियाबाद का रहने वाला था। वह नोएडा में रहते हुए प्रॉपर्टी का कार्य करता था।
सात साल पहले हुई थी शादी
पोस्टमार्टम पर मौजूद लोगों ने बताया कि वरुण गुप्ता की करीब सात साल पहले शादी हुई थी। उसकी करीब पांच साल की बेटी है। उसका नाम गौरी है। तीन भाईयों में वह सबसे बडे़ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।