विद्युत विभाग का निजीकरण एक कैंसर
Mathura News - मथुरा। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार आंदोलन दूसरे दिन भी जारी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 6 Oct 2020 07:23 PM
विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। विरोध-प्रदर्शन के बीच एकजुटता पर जोर दिया गया। आवश्यक सेवाओं को चालू रखा गया। इधर राजस्व वसूली का कार्य नहीं हुआ। कैश काउंटर बंद रहे। कैंट पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार विद्युत कर्मचारियों को डराना चाहती है जो कि संभव नहीं है। सरकार से पूर्व में विद्युत विभाग के साथ हुए करारों को ध्यान में रखते हुए विद्युत कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए न की कर्मचारियों का शोषण करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।