फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने की रिपोर्ट दर्ज
मथुरा शहरी मंडल क्षेत्र में बिजलीघरों से बिजली आपूर्ति की सूचना कंट्रोल रूम को ठीक से नहीं दी जा रही है। एसई सुरेश चन्द्र रावत ने इस पर नाराजगी जताते हुए अधीनस्थों को पत्र लिखा है। उन्हें निर्देश दिया...
मथुरा शहरी मंडल क्षेत्र में कुछ बिजलीघरों से बिजली आपूर्ति की सूचना कंट्रोल रूम को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इस पर एसई शहरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधीनस्थों को पत्र लिखा है। शासन के निर्देश पर प्रतिदिन बिजली आपूर्ति की सूचना बिजलीघर वाइज कंट्रोल रूम एवं अधिकारियों को उपलब्ध करानी है। यह सूचना कंट्रोल रूम को सही प्रकार उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। सूचना मांगने पर भी बिजलीघर पर तैनात एसएसओ इसकी अनदेखी करते हैं और फोन तक नहीं उठाते हैं। जानकारी में आने के बाद एसई शहरी सुरेश चन्द्र रावत ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। अधीनस्थों को इस बारे में पत्र लिखा गया है। कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि आपके अधीन 33/11 केवी उपकेन्द्रों पर कार्यरत एसएसओ द्वारा समय से विद्युत आपूर्ति की सूचना उपलब्ध नहीं करायी जाती है। विद्युत आपूर्ति की सूचना हेतु जब भी एसएसओ. से दूरभाष पर मांगी जाती है तो वह फोन नहीं उठाते है, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति की संकलित सूचना समय पर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाना सम्भव नहीं होता है। सभी इंजीनियरों को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति तय समय सीमा के अन्तर्गत प्रत्येक दिन इस मण्डल के क्षेत्रान्तर्गत दैनिक विद्युत आपूर्ति का विवरण व्हाट्सएप एवं दूरभाष पर उपलब्ध कराएं। अन्यन्था की स्थिति में विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।