Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPower Supply Disruption in Gokul and Aurangabad Maintenance Work Scheduled

शहर के दो बिजलीघर क्षेत्रों की बिजली आज तीन घंटे रहेगी बंद

Mathura News - मथुरा, हिन्दुस्तान संवादशहर के दो बिजलीघर क्षेत्रों की बिजली आज तीन घंटे रहेगी बंदशहर के दो बिजलीघर क्षेत्रों की बिजली आज तीन घंटे रहेगी बंदशहर के दो

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 20 Oct 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on

गोकुल स्थित 220 केवी बिजलीघर से पोषित कैंट एवं बंगालीघाट बिजलीघर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रविवार सुबह आठ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे बाधित रहेगी। शट डाउन के दौरान बिजलीघरों पर सुधार कार्य कराया जाएगा। एसडीओ कैंट अजय कुमार ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। इधर औरंगाबाद बिजलीघर से पोषित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति शनिवार को दो घंटे बंद रही। औरंगाबाद 132केवी बिजलीघर पर शनिवार को ट्रांसमीशन विभाग द्वारा अनुरक्षण कार्य कराया गया। इसके चलते 10 एमवीए औरंगाबाद शहर, वाटर वर्क्स, राजीव भवन, एमईएस एवं रिफाइनरी प्रथम क्षेत्र की बिजली बंद रही। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 132 केवी उपकेंद्र कोसीकलां पर 33 केवी मैन बस का अनुरक्षण का कार्य शनिवार को ट्रांसमीशन विभाग द्वारा कराया गया। इस उपकेन्द्र से पोषित 33 केवी पोषक कोसी, महान, पैगांव की बिजली दो घंटे बंद रही। इसके अलावा इस उपकेन्द्र से पोषित 33 केवी पोषक गिन्नी फ़िलामेंट, जिन्दल, वैक्मेट 2, छाता तहसील (खायरा), छाता शेरगढ़(धनौता), कोसी ग्रामीण एवं बरसाना की बिजली भी बाधित रही।

10 एमवीए ट्रांसफार्मर में आई खराबी

मथुरा। विद्युत वितरण खंड मांट के अंतर्गत आने वाले 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मनागढ़ी पर स्थापित 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। इस कारण क्षेत्र में बिजली समस्या हो गई है। बिजलीघर पर लगे दूसरे आठ एमवीए ट्रांसफार्मर से अस्थाई व्यवस्था के तहत सप्लाई दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें