Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराPower Supply Crisis in Kailash Nagar Residents Protest Against Electricity Department

बिजली आपूर्ति ठप होने पर फूटा गुस्सा, की नारेबाजी

कैलाश नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों में गड़बड़ाई बिजली आपूर्तिबिजली आपूर्ति ठप होने पर फूटा गुस्सा, की नारेबाजीबिजली आपूर्ति ठप होने पर फूटा गुस्सा, की नारेबाजी

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 13 Sep 2024 01:32 AM
share Share

लाख कोशिशों के बाद भी नगर की बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो पा रहा है। मामूली फॉल्ट पर भी कई-कई घंटे आपूर्ति बाधित की जा रही है। अधिकांश मामलों में अधिकारी-कर्मचारी फोन उठाते हैं और न बिजली घरों पर मिलते हैं। पागल बाबा विद्युत सब स्टेशन से पोषित कैलाश नगर कॉलोनी में बुधवार की रात से बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जोकि गुरुवार की शाम तक सुचारू नहीं हुई। इस कारण घरों में लगे इन्वर्टर-बैटरी जवाब दे गये। मोबाइल फोन चार्ज न हो पाने की नौबत आ गई। कॉलोनीवासियों ने बिजली घर पर फोन किये, लेकिन जेई व अन्य अधिकारियों ने फोन नहीं उठाये। इससे लोगों का धैर्य जवाब दे गया और गुरुवार की शाम कैलाश नगर वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुंदर सिंह, कृष्णगोपाल शर्मा, राजीव तिवारी, बृजभूषण मिश्रा, विशाल गोस्वामी, बिहारीलाल खण्डेलवाल, बृजराज सारस्वत, अजीत सिंह, अखिलेश तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, योगदत्त शर्मा, दीपक शर्मा, दीपू, केशव चौधरी, भानू शर्मा, कैलाश, मनीष शर्मा, अवनी मण्डल आदि बिजलीघर पहुंचे और वहां घेराव कर बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने कहा कि कुछ दिन पहले सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई है, इसके बाद भी कटौती की जाती है। कहीं कोई तार टूट जाये तो उसे ठीक करने में 24 घंटे से अधिक समय लिया जाता है, जबकि सरकार से फाल्ट को तुरंत ठीक करने और ट्रांसफार्मर को 12 घंटे में बदलने के आदेश हैं। विभाग का कैलाश नगर की बिजली समस्या पर जरा भी ध्यान नहीं है। वहीं, रंगजी मंदिर सब स्टेशन से पोषित क्षेत्रों में भी समस्या उत्पन्न हुई। सीएफसी क्षेत्र, कुम्हार गली, गौतम पाड़ा आदि में 12 घंटे से अधिक समय तक आपूर्ति ठप रही। यहां 11 हजार केवी की लाइन टूटने का कारण बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें