छाता पुलिस ने तस्करी को लायी जा रही शराब पकड़ी
छाता पुलिस ने बुधवार को केडी मेडिकल के सामने चेकिंग के दौरान तस्करी कर शराब ला रही कार को रोका। कार से विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की गई और चालक अजय कुमार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत चालान...
थाना छाता पुलिस ने बुधवार दोपहर चेकिंग के दौरान केडी मेडिकल के सामने से तस्करी कर शराब लेकर आ रही कार रुकवाया। कार से शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक छाता संजय त्यागी ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब एक बजे उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक अंडर ट्रेनी अक्षय कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी दोपहर करीब एक बजे केडी मेडिकल कालेज के सामने हाइवे पर चेकिंग करने लगे। इस दौरान दिल्ली की ओर से आ रही एक्सयूवी कार को रोका। पुलिस को देख कार चालक कार खड़ी कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर कार चालक अजय कुमार निवासी नया टोला,माधवपुर, बखतियारपुर,पटना,बिहार को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान कार से पुलिस टीम ने एक पेटी इम्पीरियल ब्लू,दो पेटी हाफ की, 24 पेटी मस्ताना ब्रांड देशी, 12 पौवा बोदका, 12 पौवा अंग्रेजी, छह बोतल ऑल सीजन गोल्डन चंडीगढ़ ब्रांड और कार बरामद की। पुलिस ने चालक को आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।