Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराPolice Seizes Smuggled Alcohol from Car in Chhata Arrests Driver

छाता पुलिस ने तस्करी को लायी जा रही शराब पकड़ी

छाता पुलिस ने बुधवार को केडी मेडिकल के सामने चेकिंग के दौरान तस्करी कर शराब ला रही कार को रोका। कार से विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की गई और चालक अजय कुमार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत चालान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 19 Sep 2024 01:52 AM
share Share

थाना छाता पुलिस ने बुधवार दोपहर चेकिंग के दौरान केडी मेडिकल के सामने से तस्करी कर शराब लेकर आ रही कार रुकवाया। कार से शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक छाता संजय त्यागी ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब एक बजे उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक अंडर ट्रेनी अक्षय कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी दोपहर करीब एक बजे केडी मेडिकल कालेज के सामने हाइवे पर चेकिंग करने लगे। इस दौरान दिल्ली की ओर से आ रही एक्सयूवी कार को रोका। पुलिस को देख कार चालक कार खड़ी कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर कार चालक अजय कुमार निवासी नया टोला,माधवपुर, बखतियारपुर,पटना,बिहार को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान कार से पुलिस टीम ने एक पेटी इम्पीरियल ब्लू,दो पेटी हाफ की, 24 पेटी मस्ताना ब्रांड देशी, 12 पौवा बोदका, 12 पौवा अंग्रेजी, छह बोतल ऑल सीजन गोल्डन चंडीगढ़ ब्रांड और कार बरामद की। पुलिस ने चालक को आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें