Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराPolice Seize Gangster s Property Worth Over 18 5 Lakh Under Gangster Act in Chhata

गैंगस्टर की 18.58 लाख की संपत्ति जब्त

गिरोह बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी करने का आरोप -पुलिस ने मकान, कार व स्कूटी

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 30 Aug 2024 12:40 AM
share Share

थाना छाता पुलिस टीम ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से गिरोह बंद अधिनियम के तहत एक गैंगस्टर की करीब साढ़े 18 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की। बताते चलें कि थाना शेरगढ़ से गैंगस्टर एक्ट के आरोपी कमलेश निवासी भातू कालोनी मोहल्ला, अडींग, गोवर्धन के मामले के विवेचक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छाता संजय त्यागी कर रहे थे। डीएम के आदेश पर गुरुवार को छाता पुलिस ने सीओ छाता आशीष शर्मा, नायब तहसीलदार अमोल गर्ग, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, उत्तम चौहान, महिला उप निरीक्षक टिंकल राजौरा ने पुलिस टीम के साथ मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी कमलेश के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत गिरोह बनाकर अवैध तरीके से अर्जित की गयी धनराशि जब्तीकरण की कार्रवाई की। इसकी अनुमानित कीमत 18 लाख 58 हजार 400 रुपये है। पुलिस प्रशासन की टीम ने गिरोह बनाकर अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति में खसरा संख्या 372 (क) मोहल्ला तुलसीनगर मौजा, बालकपुर, हाइवे में पक्का मकान (अनुमानित कीमत 16 लाख 48 हजार रुपये ) टियेगो कार कीमत करीब एक लाख 93 हजार और एक स्कूटी हीरो मैस्ट्रो कीमत करीब 16 हजार 500 रुपये को जब्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें