गैंगस्टर की 18.58 लाख की संपत्ति जब्त
गिरोह बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी करने का आरोप -पुलिस ने मकान, कार व स्कूटी
थाना छाता पुलिस टीम ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से गिरोह बंद अधिनियम के तहत एक गैंगस्टर की करीब साढ़े 18 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की। बताते चलें कि थाना शेरगढ़ से गैंगस्टर एक्ट के आरोपी कमलेश निवासी भातू कालोनी मोहल्ला, अडींग, गोवर्धन के मामले के विवेचक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छाता संजय त्यागी कर रहे थे। डीएम के आदेश पर गुरुवार को छाता पुलिस ने सीओ छाता आशीष शर्मा, नायब तहसीलदार अमोल गर्ग, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, उत्तम चौहान, महिला उप निरीक्षक टिंकल राजौरा ने पुलिस टीम के साथ मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी कमलेश के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत गिरोह बनाकर अवैध तरीके से अर्जित की गयी धनराशि जब्तीकरण की कार्रवाई की। इसकी अनुमानित कीमत 18 लाख 58 हजार 400 रुपये है। पुलिस प्रशासन की टीम ने गिरोह बनाकर अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति में खसरा संख्या 372 (क) मोहल्ला तुलसीनगर मौजा, बालकपुर, हाइवे में पक्का मकान (अनुमानित कीमत 16 लाख 48 हजार रुपये ) टियेगो कार कीमत करीब एक लाख 93 हजार और एक स्कूटी हीरो मैस्ट्रो कीमत करीब 16 हजार 500 रुपये को जब्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।