Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPolice Recover Stolen Gold Chain in 24 Hours Arrest Thief in Mahavan

दुकानदार से सोने लूटने का आरोपी गिरफ्तार

Mathura News - महावन में पुलिस ने एक दुकानदार के गले से लूटी गई सोने की चेन 24 घंटे में बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बाजार में दुकानदार से सोने की चेन छीनकर भाग गया था। पुलिस ने सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 26 Sep 2024 01:08 AM
share Share
Follow Us on

थाना पुलिस ने कस्बा महावन में एक दुकानदार के गले से लूटी गई सोने की चेन 24 घंटे में बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ कर चालान किया। बताते चलें कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे महावन बाजार में दुकानदार भगवान दास शर्मा अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी सामान खरीदने आया बाइक सवार युवक सामान खरीदने के दौरान मौका मिलते ही उनके गले से सोने की चेन तोड़ बाइक लेकर फरार हो गया था। इससे कस्बा में दहशत मच गयी। इलाका पुलिस और सीओ महावन भूषण वर्मा ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले तो उसमें चेन लूट कर भागने वाले की तस्वीर कैद हो गयी। सीओ महावन भूषण वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाश की धरपकड़ के लिये थाने की तीन टीम गठित की गयी। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, आने जाने मार्ग को चिन्हित करते हुए लोकल इंटेलीजेंस की मदद से आरोपी का नाम प्रकाश में आने के बाद उसकी तलाश में जुट गयी। पुलिस ने बुधवार सुबह करीब पौने 11 बजे प्रकाश में आये लूट करने के आरोपी गीतम सिंह निवासी भोलागढ़, राया को क्षेत्र में निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से लूटी गयी सोने की चेन और श्रीकृष्ण का लॉकेट, 2020 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें