Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPolice Recover Lost iPhone for Devotee at Gokul Temple in Mathura

श्रद्धालु का गिरा आई-फोन पुलिस ने किया बरामद

Mathura News - मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में गोकुल मंदिर दर्शन के दौरान एक महिला श्रद्धालु का एक लाख रुपये मूल्य का आई-फोन गिर गया। महावन पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मोबाइल को खोज निकाला और श्रद्धालु को लौटाया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 14 Jan 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on

मथुरा। थाना महावन के अंतर्गत गोकुल मंदिर में दर्शन करने जा रही महिला श्रद्धालु का कीमती आई-फोन गिर गया। महावन पुलिस ने सर्विलांस की मदद से श्रद्धालु का मोबाइल बरामद कर श्रद्धालु को वापस कर दिया। इस पर उन्होंने पुलिस की प्रशंसा की। महाराणा प्रताप मार्ग, पांचावाला गांधी पथ, वैशाली नगर, थाना करणी विहार, जयपुर निवासी तनवी पुरोहित पत्नी अनुज मलावत परिवार के साथ ब्रज भ्रमण पर आयी थीं। रविवार को परिवार के साथ गोकुल मंदिर दर्शन करने जाते समय रास्ते में महावन क्षेत्र में ही उनका करीब एक लाख रुपये कीमत का आई फोन गिर गया। इसकी जानकारी होने पर वह परेशान हो गयी। इसकी सूचना महावन थाना पुलिस को दी। मोबाइल गिरने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष महावन डेजी पवार ने पुलिस टीम व सर्विलांस की मदद से मोबाइल की तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे के बाद पुलिस को मोबाइल की लोकेशन टाउनशिप की मिली। इस पर पुलिस लोकेशन के आधार पर पुलिस युवक तक पहुंची। युवक ने बताया कि उसे रास्ते में मोबाइल मिला था। उससे पुलिस ने मोबाइल लेने के बाद पीड़िता श्रद्धालु तनवी को सौंप दिया। अपना खोया हुआ मोबाइल मिलने पर श्रद्धालुओं ने मथुरा पुलिस की प्रशंसा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें