अहोई अष्टमी मेला में राधाकुंड की होगी अभेद सुरक्षा
राधाकुंड। 24 अक्तूबर की अर्धरात्रि 12 बजे होने वाले अहोई अष्टमी मेला स्नान के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके लिए अन्य स्थानों से भी
24 अक्तूबर की अर्धरात्रि 12 बजे होने वाले अहोई अष्टमी मेला स्नान के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके लिए अन्य स्थानों से भी पुलिस बल बुलाया है। मेला क्षेत्र तीन सुपर जोन, नौ जोन एवं 27 सेक्टर में बांटा गया है। मेले में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। मेले के दौरान 550 कांस्टेबल हेड कांस्टेबल, 120 एसआई, 30 निरीक्षक, 5 सीओ, तीन एएसपी, 15 महिला दरोगा, 100 महिला कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। इसके साथ 18 होल्डिंग बॉक्स में श्रद्धालुओं को रोक-रोककर स्नान करने के लिए भेजा जाएगा। इसका इंतजाम छोटी परिक्रमा मार्ग के बंबा 100 फुटा रोड से लेकर राधारानी के गोपाल घाट के गेट तक किया गया हैराधाकुंड गली मोहल्ले में से राधा रानी को जाने वाले सभी रास्ते बैरिकेटिंग कराई जाएंगे। थाना गोवर्धन प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि मेले में बड़ी तादात में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।