Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराPolice Officer Shot Dead After Dispute in Mathura Investigation Underway

गोली लगने से घायल बदायूं के सिपाही की मौत

मथुरा टैंक चौराहे पर एक सप्ताह पहले पड़ोसियों के विवाद के चलते सिपाही अजीत को गोली लगी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 15 Sep 2024 09:53 AM
share Share

मथुरा टैंक चौराहे पर करीब एक सप्ताह पूर्व पड़ोस के युवकों से विवाद के चलते सिपाही को गोली लग गई थी। घायल सिपाही की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सिपाही अजीत बदायूं में तैनात था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार संजीव दुबे ने बताया कि रोशन विहार कालोनी, जमुनापार में रहने वाले और बदायूं पुलिस लाइन में तैनात अजीत (27) का सात सितम्बर की रात पड़ोसी युवकों से विवाद हो गया था। इसके चलते रात करीब सवा 12 बजे टैंक चोराहे पर गोली मार दी थी। उसे उपचार को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसकी उपचार के दौरान रविवार तड़के मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को जेल भिजवा चुकी है वहीं मुख्य आरोपी समेत दो की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें