कन्नौज में डकैती और एक लाख का इनामी मुठभेड़ में घायल
Mathura News - गुरुवार रात हाइवे पुलिस और एसटीएफ की एक लाख के इनामी बदमाश कैलाश पारदी से मुठभेड़ हुई। बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ और उसके पास से तमंचा, कारतूस और 1265 रुपये बरामद किए गए। वह कन्नौज में डकैती...
थाना हाइवे पुलिस और एसटीएफ की गुरुवार रात भरतपुर रोड पर अडूंकी मोड़ के समीप एक लाख के इनामी से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद की है। आरोपी कन्नौज में पड़ी डकैती के बाद से फरार चल रहा था। गुरुवार एसटीएफ नोएडा यूनिट टीम वांछित इनामियों की तलाश में भ्रमण पर थी। तभी टीम को सूचना मिली कि कन्नौज में करीब 10-15 लाख रुपए और एक लाइसेंसी पिस्टल चोरी करने का आरोपी एक लाख का इनामी मथुरा में है। इसकी सूचना पर उसकी लोकेशन के आधार पर एसटीएफ हाइवे क्षेत्र पहुंची। वहां हाइवे थाना पुलिस के सहयोग से अडूंकी मोड़, भरतपुर रोड पर ढाबे पर पहुंची। पुलिस टीम को देख कर बदमाश भागने लगा और खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक लाख का इनामी कैलाश पारदी निवासी गांव मुंडरा, पिपरई, अशोकनगर, मध्य प्रदेश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व 1265 रुपये बरामद कर उपचार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। बताते चलें कि इस पर एडीजी कानपुर जोन की ओर से एक लाख रुपये का इनाम था। इसने कोतवाली नगर कन्नौज में वर्ष-2023 में इत्र कारोबारी के यहां डकैती डाली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।