Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराPolice Encounter in Mathura Suspect Injured in Shootout Over Cop s Murder

सिपाही में गोली मारने वाला मुठभेड़ में घायल

मथुरा में सदर बाजार पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हुआ, जो एक सप्ताह पहले बदायूं में तैनात सिपाही अजीत की हत्या का आरोपी था। उसके पास से चोरी की बाइक और हथियार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 17 Sep 2024 07:29 AM
share Share

मथुरा थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी टीम की सोमवार रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में करीब एक सप्ताह पूर्व बदायूं में तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में वांछित पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद कर उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार सात सितम्बर की रात टैंक चौराहे पर विवाद के दौरान जमुनापार की रोशन विहार कॉलोनी निवासी और बदायूं में तैनात सिपाही अजीत को मार दी गई थी। इस मामले में सिपाही के पिता ने चार नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को घटना के चंद घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो तभी से फरार चल रहे थे। रविवार को सिपाही अजीत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। सोमवार रात सदर बाजार पुलिस और एसओजी टीम वांछितों की तलाश में गश्त पर थीं। देर रात पुलिस टीम गोकुल बैराज से औरंगाबाद की तरफ चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवारों ने पुलिस को देख बाइक छोड़ कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की ओर से की गयी जवाबी फायरिंग में दोनों पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस के अनुसार गोली लगने से घायल अनिल निवासी रोशन विहार था। वह सिपाही अजीीत को गोली मारने के बाद से फरार चल रहा था। उसके कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद कर उपचार को भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार इसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें