तस्करी को लाया जा रहा गांजा बरामद, गिरफ्तार
Mathura News - थाना राया पुलिस ने गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान कपूर बगीची से पहले सुनसान स्थल के समीप से कार सवार युवक को गिरफ्तार किया। इस दौरान तलाशी के दौरान क
थाना राया पुलिस ने गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान कपूर बगीची से पहले सुनसान स्थल के समीप से कार सवार युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान कार से करीब साढ़े सात किलो गांजा व नकदी बरामद कर चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि गुरुवार रात उप निरीक्षक निशान्त पायल, दीपक दोहरे पुलिस टीम के साथ नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले, इनामी, वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। पुलिस टीम को तस्करी को गांजा लेकर आने वाले की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने देर रात गुरुवार देर रात करीब सवा बजे कपूर की बगीची के समीप से चेकिंग शुरु की। इस दौरान कार सवार भोजराज उर्फ मूली निवासी गांव नगौड़ा, राया को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान कार से सात किलो 430 ग्राम गांजा, 4130 रुपये नकद और मारुति स्विफ्ट कार बरामद किया। पुलिस ने उसका एनडीपीएस एक्ट में चालान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।