मंदिर की सम्पत्ति बेचने के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
Mathura News - ठाकुर श्री भतरौण बिहारी मंदिर की संपत्ति को फर्जी वसीयत बनाकर बेचने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने कैलाश नगर से गिरफ्तार किया। महंत रमण दास ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के...

ठाकुर श्री भतरौण बिहारी मंदिर की संपत्ति को फर्जी वसीयत बनाकर बेचने के एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को कैलाश नगर के पास से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। वृंदावन-यमुना एक्सप्रेस वे लिंक रोड पर स्थित उप मंडी स्थल के पास प्राचीन ठाकुर श्री भतरौण बिहारी मंदिर के महंत रमण दास पुत्र दामोदर दास निवासी मंदिर परिसर ने सात मई 2024 को कोतवाली में जयपाल, वेदप्रकाश, तेजवीर, मोहित वर्मा, राजेंद्र व एक अज्ञात पर आरोप लगाया था कि उपरोक्त अभियुक्त दामोदर दास के नाम के फर्जी दस्तावेज तैयार करके सम्पत्ति को बेचने का प्रयास कर रहे हैं।
जान-माल की सुरक्षा को भी खतरा बताया था। रविवार को पुलिस ने इस मामले में हरप्रसाद उर्फ हरिदास निवासी सुरीर कैलाश नगर चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।