छात्रों के साथ हुए झगड़े के मामले में 6 को भेजा जेल
Mathura News - फरह क्षेत्र में शहजादपुर गांव के समीप एक विश्वविद्यालय के छात्रों और दर्जनभर युवकों के बीच झगड़े में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह झगड़ा विश्वविद्यालय की बस को रोकने के बाद हुआ...

फरह। गत दिवस शहजादपुर गांव के समीप हाइवे पर एक विश्वविद्यालय के छात्रों एवं फरह क्षेत्र के दर्जनभर युवकों के मध्य हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को जेल भेज दिया है। विदित हो गुरुवार शाम को शहजादपुर गांव के समीप हाइवे पर फरह क्षेत्र के करीब दर्जनभर युवकों ने किसी पुरानी कहासुनी को लेकर विश्वविद्यालय की बस को हाइवे पर शहजादपुर गांव के समीप रुकवा लिया था। बस के छात्रों एवं फरह के युवकों के मध्य झगड़ा हो गया था। जिसमें बस संचालक की तहरीर पर दर्जनभर युवकों के खिलाफ थाना फरह में मुकदमा दर्ज हुआ था। शुक्रवार को फरह पुलिस ने 6 आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। जिनमें मोहन पुत्र राजवीर सिंह, निवासी रहीमपुर, फरह, छोटू पुत्र कमल सिंह, निवासी शहजादपुर, फरह, पालेन्द्र सिंह पुत्र बच्चू सिंह, निवासी शहजादपुर, फरह, कार्तिक पुत्र प्रेमचन्द, निवासी मोहल्ला चटसाल, फरह, देवेन्द्र पुत्र सुरेश, निवासी शहजादपुर, फरह और छविराम पुत्र महावीर, निवासी हतावली, फरह को जेल भेजा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 6 लोग जेल भेजे गए हैं अन्य की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।