Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPolice Arrest Two Youths with Stolen Bullet Bike in Raya

राया पुलिस ने चोरी की बुलट समेत दो पकड़े

Mathura News - थाना राया पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान राया कट के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की बिना नम्बर कीि बुलट बाइक बरामद कर

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 13 Dec 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on

थाना राया पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान राया कट के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की बिना नम्बर की बुलट बाइक बरामद कर चालान किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि गुरुवार रात उप निरीक्षक निशांत पायल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे। पुलिस टीम रात करीब पौने 12 बजे राया कट से गांव पचावर, महावन की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ा। पकड़े गये युवक टिंकू निवासी गांव नायल, खैर, अलीगढ़ और रामकुमार निवासी गांव पचावर, महावन के कब्जे से पुलिस टीम ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी बुलट बाइक बरामद कर चालान किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राया ने बताया कि यह बाइक उन्होंने करीब डेढ माह पहले दिल्ली से चोरी की थी। इसे पलवल बेचने जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें