राया पुलिस ने चोरी की बुलट समेत दो पकड़े
Mathura News - थाना राया पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान राया कट के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की बिना नम्बर कीि बुलट बाइक बरामद कर
थाना राया पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान राया कट के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की बिना नम्बर की बुलट बाइक बरामद कर चालान किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि गुरुवार रात उप निरीक्षक निशांत पायल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे। पुलिस टीम रात करीब पौने 12 बजे राया कट से गांव पचावर, महावन की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ा। पकड़े गये युवक टिंकू निवासी गांव नायल, खैर, अलीगढ़ और रामकुमार निवासी गांव पचावर, महावन के कब्जे से पुलिस टीम ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी बुलट बाइक बरामद कर चालान किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राया ने बताया कि यह बाइक उन्होंने करीब डेढ माह पहले दिल्ली से चोरी की थी। इसे पलवल बेचने जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।