अलग-अलग स्थान से दो वांछित गिरफ्तार
Mathura News - राया थाना पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। पहले आरोपी अमन को सोनई रेलवे स्टेशन के पास और दूसरे आरोपी संजय उर्फ तन्नू को यमुना एक्सप्रेस-वे के अंडरपास से पकड़ा...
थाना राया पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग में अलग-अलग स्थान से विभिन्न आरोप में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार किए। थाना प्रभारी निरीक्षक राया अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह उप निरीक्षक सचिन कुमार पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर थे, तभी पुलिस टीम ने सोनई रेलवे स्टेशन के सामने हाथरस रोड पर कच्चे रास्ते से सुबह करीब 11.20 बजे अमन निवासी गांव पिरसुआ, राया को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी ओर मंगलवार सुबह उप निरीक्षक निशांत पायल पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। पुलिस टीम ने कपूर बगीची के पास यमुना एक्सप्रेस-वे अंडरपास के समीप से वांछित संजय उर्फ तन्नू निवासी नौगांव, छाता को गिरफ्तार कर चालान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।