Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराPolice Arrest Man for Threatening Woman with Fake Facebook ID

महिला की फर्जी आईडी बना धमकी देने वाला गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर धमकी देने के आरोप में अशोक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। महिला ने 10 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने गश्त के दौरान उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 10 Nov 2024 12:34 AM
share Share

थाना कोतवाली पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर धमकी देने के आरोप में वांछित को गिरफ्तार कर चालान किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी महिला ने 10 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाया था कि उसकी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर कोई उससे धमकियां दे रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी। शुक्रवार को वह निरीक्षक अपराध अमित कुमार चौहान, उप निरीक्षक विक्रांत सिंह तोमर पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे,तभी रात साढ़े 10 बजे सटीक सूचना पर महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धमकी देने के आरोप में वांछित आरेाीप अशोक निवासी दुर्गापुरी कालोनी, गधईपुरा, बिरलानगर, थाना पड़ाव,ग्वालियर को कृष्णानगर क्षेत्र में अग्रवाल पटाखे वाले के घर के सामने से गिरफ्तार कर चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें