महिला की फर्जी आईडी बना धमकी देने वाला गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर धमकी देने के आरोप में अशोक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। महिला ने 10 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने गश्त के दौरान उसे...
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर धमकी देने के आरोप में वांछित को गिरफ्तार कर चालान किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी महिला ने 10 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाया था कि उसकी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर कोई उससे धमकियां दे रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी। शुक्रवार को वह निरीक्षक अपराध अमित कुमार चौहान, उप निरीक्षक विक्रांत सिंह तोमर पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे,तभी रात साढ़े 10 बजे सटीक सूचना पर महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धमकी देने के आरोप में वांछित आरेाीप अशोक निवासी दुर्गापुरी कालोनी, गधईपुरा, बिरलानगर, थाना पड़ाव,ग्वालियर को कृष्णानगर क्षेत्र में अग्रवाल पटाखे वाले के घर के सामने से गिरफ्तार कर चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।