Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराPolice Arrest Fake ED Officer in Robbery Attempt Key Suspect Captured

फर्जी ईडी अधिकारी प्रकरण: एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गोविंद नगर पुलिस और स्वाट टीम ने फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डकैती डालने का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम देवेन्द्र सिंह सहरावत है, जिसे नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 24 Sep 2024 01:02 AM
share Share

थाना गोविंद नगर पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार सुबह राधा आर्चिड कालोनी में फर्जी ईडी अधिकारी बन डकैती डालने का प्रयास करने के आरोप में वांछित चल रहे मुख्य आरोपियों में से एक को नये बस स्टैंडके समीप से गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की पुलिस टीम तलाश में दबिश दे रही है। बताते चलें कि 30 अगस्त सुबह मसानी रोड स्थित गेट बंद कालोनी राधा ऑर्चिड निवासी सराफ अश्वनी अग्रवाल के मकान पर फर्जी ईडी अधिकारी बनकर आये शातिरों ने डकैती डालने का प्रयास किया था, लेकिन उनकी बातचीतों से शक होने पर सराफ के शोर मचाने पर वह अपने को फंसता देख कार लेकर भाग गये थे। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सीओ प्रवीन मलिक के नेतृत्व में पांच टीमें लगाई थी। पुलिस टीमों ने सर्विलांस, सीसी टीवी, लोकल इंटेलीजेंस की मदद से शातिरों के नाम प्रकाश में आने के बाद से ही धरपकड़ में जुट गयी थी। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर देव पाल सिंह पुंडीर, स्वाट प्रभारी अभय शर्मा टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे, तभी पुलिस टीम ने सोमवार सुबह करीब पौने दस बजे फर्जी ईडी अधिकारी प्रकरण में वांछित चल रहे मुख्य आरोपियों में से एक देवेन्द्र सिंह सहरावत निवासी ग्रेटर कैलाश पार्क-दो, थाना चितरंजन पार्क, नई दिल्ली मूल निवासी सी ब्लॉक चिराग, मालवीय नगर, दिल्ली को नये बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद चालान किया है।

प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर देव पाल सिंह ने बताया कि सराफ के मकान में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डकैती डालने की योजना इसी के घर पर बनी थी। इसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही युवती समेत सात को पुलिस टीम पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें