31 दिसम्बर को लेकर चौकन्नी रही पुलिस
Mathura News - मथुरा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट रहा। पुलिस, पीआरवी व क्यूआरटी टीमें होटल, गेस्टहाउस, तिराहे-चौराहे पर चेकिंग करती रही। बाइक सवार युवकों की ब्रेथ...
नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट रहा। पुलिस,पीआरवी व क्यूआरटी टीमें होटल, गेस्टहाउस, तिराहे-चौराहे पर चेकिंग करती रही। बाइक सवार युवकों की ब्रेथ एनालाइजर से भी चेकिंग की गयी। करीब दर्जन भर से अधिक युवकों को शराब पीने के चलते हिरासत में लिया गया।
मंगलवार चालू कलेंडर वर्ष का अंतिम दिन रहा। थर्टी फर्स्ट को मनायी जाने वाली पार्टी, आयोजनों के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो, शराब का सेवन कर तेज गति से बाइक चलाने वालों के हादसों को रोकने को लेकर पुलिस टीमें सुबह से ही तिराहे, चौराहों पर चेकिंग करती रहीं। एसपी सिटी अशोक कुमार मीना, सीओ सिटी राकेश ने शहर में होटल, गेस्टहाउसों की चेकिंग कराई सुरक्षा को लेकर एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर 26 क्यूआरटी, 16 ब्रेथ एनालाइजर टीम, एंटी रोमियो टीम, पीआरवी आदि चिह्नित स्थलों पर गश्त करती रहीं।
मंदिरों पर पुलिस एलर्ट
वृंदावन, गोवर्धन की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था चाक चोबंद कर दी है। मंदिरों पर पुलिस एलर्ट रही। शहरी क्षेत्रों में राह चलती महिला,युवतियों के साथ छेड़खानी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये एंटी रोमियो टीमें भी मुस्तैद रहीं।
मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सुरक्षा
शहरी क्षेत्र में जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी है। सूत्रों की मानें तो मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर भी विशेष सुरक्षा इंताजामात किये हैं ताकि किसी भी मामूली बात को लेकर विवाद की स्थिति पैदा न हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।