पुलिस पर युवक को पीटकर मारने का आरोप
Mathura News - बलदेव। थाना बलदेव के गांव नगला संजा निवासी दिव्यांग युवक की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस पर युवक को...
थाना बलदेव के गांव नगला संजा निवासी दिव्यांग युवक की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस पर युवक को थाने बुलाकर मारपीट कर मारने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक उन्हें घायलावस्था में मिला था, जिसे उन्होंने उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया था, वहां उसकी मौत हो गयी। शव का चिकित्सकों के पैनल से वीडियोग्राफी के मध्य पोस्टमार्टम कराया गया।
बताते चलें कि 30 मार्च को नगला संजा में दुकान पर शराब बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट करते हुए पथराव किया गया था। इस घटना में दरोगा धर्मेंद्र सिंह घायल हो गये थे। पुलिस मजामत की सूचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने गांव में पहुंच कर आरोपियों की तलाश की और मौके से तीन युवकों को गिऱफ्तार कर शराब, बाइक आदि बरामद कर चालान किया था। पुलिस टीम अन्य नामजद व अज्ञात को चिह्नित कर उनकी तलाश कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।