बदलते मौसम से लोग हो रहे बीमार
राधाकुंड। चिलचिलाती गर्मी के बाद अब मानसून आने की आहट के साथ मौसम बदलने लगा...
चिलचिलाती गर्मी के बाद अब मानसून आने की आहट के साथ मौसम बदलने लगा है। अचानक मौसम बदलने से लोगों में मौसमी बीमारियां शुरू होने लगी है।
इस समय बुखार, जुखाम, खासी, सर दर्द से पीड़ित लोग इलाज के लिए निजी अस्पतालों में आ रहे हैं। युवा और वृद्धों के साथ बच्चों पर भी मौसमी बीमारी का असर दिखाई दे रहा है। घरों में बीमार लोगों की चारपाई बिछने लगी है। कोरोना काल में मौसमी बीमारियों की चपेट में आने वाले लोग और उनके परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल में फिलहाल ओपीडी बंद है। नगर के प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 को लेकर सावधानी बरती जा रही है। यह सावधानी मरीजों की परेशानी बना रही है। सीएससी के मुख्य चिकित्सक बीके सिसोदिया ने बताया बदलते मौसम में लोगों को सावधानी की जरूरत है। इस मौसम में फ्रिज का ठंडा पानी पीने से बचें पानी गर्म पिए कटे और खुले में रखे हुए फलों का सेवन ना करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।