Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराPCS officers saw the arrangements of KJS and Prem Mandir

पीसीएस अधिकारियों ने देखीं केजेएस और प्रेममंदिर की व्यवस्थाएं

पीसीएस अधिकारियों के 52 वें आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 39 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल सोमवार को मथुरा पहुंचा। ब्रज भ्रमण के पहले दिन अधिकारियों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान और वृंदावन के प्रेम मंदिर...

हिन्दुस्तान टीम मथुराTue, 5 June 2018 12:36 AM
share Share

पीसीएस अधिकारियों के 52 वें आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 39 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल सोमवार को मथुरा पहुंचा। ब्रज भ्रमण के पहले दिन अधिकारियों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान और वृंदावन के प्रेम मंदिर का अवलोकन कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं।

सोमवार को प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों का स्थानीय होटल में कुछ देर विश्राम के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचा। उनके साथ नोडल अधिकारी के तौर पर डिप्टी कलेक्टर नागेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। प्रशिक्षु अधिकारियों ने केजेएस पर वहां सुरक्षा व्यवस्था, फोर्स का समायोजन और श्रद्धालुओं के आवागमन-दर्शन और प्रसाद आदि का अवलोकन किया। पूरे परिसर में सुरक्षा के लिहाज से कितनी फोर्स है और कहां कहां तैनाती की गई है। सुरक्षा प्वॉइंट बनाने के लिए स्थान चयन का आधार क्या है, इन सब बातों पर प्रशिक्षु अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। प्रशिक्षु अधिकारियों का दल इसके बाद वृंदावन पहुंचा, जहां उन्होंने प्रेम मंदिर में व्यवस्थाएं देखीं। यहां के स्थानीय प्रबंधन ने ही सारी व्यवस्थाएं कर रखीं थीं। मंदिर परिसर के अंदर सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं थी। हालांकि मंदिर के बाहर पुलिस की पर्याप्त संख्या में तैनाती थी, जो कानून-व्यवस्था और यातायात के लिहाज से महत्वपूर्ण थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें