Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPassenger Dies After Slipping While Boarding Train in Nanded

ट्रेन में सवार होते समय गिरने से यात्री की मौत

Mathura News - रविवार रात को नांदेड़ एक्सप्रेस में सवार होते समय पैर फिसलने से यात्री मोहम्मद फारूख की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 2 Sep 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

ट्रेन में सवार होते समय पैर फिसल जाने से गिरकर यात्री की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की रात को नांदेड़ एक्सप्रेस में सवार होते समय पैर फिसल जाने से गिरकर यात्री की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान नांदेड़ महाराष्ट्र निवासी मोहम्म्द फारूख के रूप में हुई। बताया जाता है कि फारूख ट्रेन के रुकने पर पानी लेने जंक्शन पर उतरे थे। ट्रेन में सवार होते समय उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें