सिंधी समाज ने मौन मार्च निकालकर की पहलगाम आंतकी हमले की निंदा
Mathura News - मथुरा के सिंधी समाज में पहलगाम में बेगुनाह हिन्दुओं की हत्या पर रोष है। सिंधी जनरल पंचायत और भारतीय सिंधु सभा ने गुरुवार को मौन विरोध रैली निकाली। अध्यक्ष नारायण दास लखवानी ने आतंकवादियों के खिलाफ...

मथुरा, पहलगाम में निहत्थे बेगुनाह हिन्दुओं की क्रूरता पूर्वक की गई हत्या पर मथुरा के सिंधी समाज में भी रोष है। सिंधी जनरल पंचायत एवं भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को काली पट्टी बांधकर मौन विरोध रैली निकाली। रैली होली गेट से शुरू होकर जवाहर हाट होते हुए विकास बाजार स्थित गांधी जी की प्रतिमा तक पहुंची और वहां शोक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी ने कहा कि सिंधी समाज पहलगाम आतंकी नरसंहार की निंदा करता है। उन्होंने मांग की कि सरकार अति शीघ्र आतंकवादियों पर कारवाई कर कड़े से कड़ा दण्ड दे। भारतीय सिंधु सभा मथुरा के अध्यक्ष सुनील पंजवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कश्मीर में जो शांति का माहौल बनाया गया था, जिससे पर्यटक वहां बिना डर के जाने लगे थे। आतंकवादियों ने न केवल शांति भंग की है, बल्कि नरसंहार कर कई नवविवाहितों के सुहाग ही छीन लिए। इसका मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी है। मौन जुलूस में बसंत लाल मंगलानी, प्रदीप उकरानी, कन्हैया लाल, गुरमुखदास गंगवानी, सुरेश मेठवानी, जितेंद्र लालवानी, सुदामा खत्री, झामन नाथानी, अशोक अदानी, हरीश चावला, भगवान दास मंगनानी, अनिल मंगलानी, जितेंद्र भाटिया, अशोक डाबरा, पीताम्बर रोहेरा, गिरधारी नाथानी, तरुण लखवानी, अमित आसवानी, विष्णु हेमानी, नरेश इसरानी, चेतनदास खत्री, धर्मेंद्र भाटिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।