कोरोना से एक की मौत, 72 और पॉजिटिव
Mathura News - मथुरा। जनपद में कोरोना से एक वृद्ध की मृत्यु हो गई, जबकि 72 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ती जा रही है। संक्रमण...
जनपद में कोरोना से एक वृद्ध की मृत्यु हो गई, जबकि 72 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ती जा रही है। संक्रमण घटने के बजाय बढ़ रहा है। सीएमओ द्वारा अधीनस्थों को निर्देशित किया जा रहा है कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मेडिकल कॉलेज में उपचार को भर्ती एक वृद्ध की मृत्यु हो गई। हाल ही में तबियत खराब होने वृद्ध को भर्ती कराया गया था।
सीएमओ कार्यालय को कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के अनुसार गोविन्द नगर, जगन्नाथपुरी, मेडिकल कॉलेज, टाउनशिप, बैंक कॉलोनी कृष्णानगर, एमआरएन, मानिक चौक, वृंदावन, अयोध्या नगर यमुनापार, गांधी नगर, मेडिकल कॉलेज हॉस्टल, चन्द्रानगर, कदंब विहार, सुखदेव नगर, चन्द्रपुरी, राधा निवास आदि स्थानों पर संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा, शिवासा स्टेट, लाजपत नगर, कृष्णा आर्चिड, जैंत, चंदन वन, ज्ञान वाटिका, मेडिकल कॉलेज हॉस्टल, गुजराती कॉलोनी बरसाना, मसानी, हरी नगर, गोविन्द नगर, अशोका सिटी, गोकुल डैम्पीयर नगर, गोकुल, मोती कुंज आदि क्षेत्रों में पॉजिटिव मिले हैं। इनमे फॉलोअप केस भी संभव हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग करा रहा है। आरआरटीम के नोडल अधिकारी डा.भूदेव सिंह, डा.मेघश्याम गौतम एवं टीम के अन्य सदस्यों द्वारा सैंपलिंग के साथ-साथ संक्रमितों को होम आइसोलेशन एवं कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ जिला सर्विलांस अधिकारी डाक्टर मुनीष के निर्देशन में टीम ने संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जानकारी करना शुरू कर दिया। एसीएमओ डा. देवेन्द्र अग्रवाल ने सैंपलिंग की समीक्षा की
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।