Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराNotice of Food Department to Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को खाद्य विभाग का नोटिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई जगह से आठ खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। चार को सुधार का नोटिस दिया। खाद्य विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल रहा। शुक्रवार को अभिहित अधिकारी चंदन पांडेय...

हिन्दुस्तान टीम मथुराFri, 28 July 2017 07:11 PM
share Share
Follow Us on

खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई जगह से आठ खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। चार को सुधार का नोटिस दिया। खाद्य विक्रेताओं में अफरा-तफरी का माहौल रहा। शुक्रवार को अभिहित अधिकारी चंदन पांडेय एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी के निर्देशन में टीम ने कृष्णापुरी तिराहे पर भैंसारा निवासी राजू, सोनई तेहरा निवासी अमित, सासनी अलीगढ़ निवासी रंजीत से एक एक सैंपल दूध का लिया। राया में क्वालिटी रेस्टोरेंट से मिल्क केक का नमूना भरकर सुधार नोटिस दिया। कीर्ति तोताराम प्रोवीजन स्टोर्स मल्है से सरसों तेल का नमूना लिया। इससे पूर्व टीम ने कोसीकलां गोपालबाग स्थित यदुवंशी डेयरी, दयाल डेयरी व उमरी डेयरी से एक-एक सैंपल पनीर का लिया। कलुआ डेयरी को सुधार नोटिस जारी किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पैगांव रोड छाता एवं औद्योगिक क्षेत्र कोटवन स्थित एवरटच कंपनी को सुधार नोटिस दिया। टीम में नीरद पांडेय, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, ओपी सिंह, शैलेंद्र, मनीषा, सविता शर्मा आदि अधिकारी शामिल थे।मेडिकल स्टोर पर मिलीं कमियां, छह नमूने भरे मथुरा। औषधि निरीक्षक दीपक कुमार ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो मेडिकल स्टोर से आधा दर्जन दवाओं के नमूने भरे। कमियां मिलने पर नाराजगी जाहिर की व नोटिस दिया। धौली प्याऊ स्थित मां कैला देवी मेडिकल स्टोर से एक दवा का नमूना लिया। जांच के दौरान कैश मीमो नहीं, एक्सपायर दवा रखने की व्यवस्था नहीं, परचेज बिल एवं फ्रिज भी नहीं मिला। इशी मेडी फार्मा प्राइवेट दुकान बंद मिली। संचालक को फोन करके बुलाया व दुकान खुलवाई। पांच दवाओं के सैंपल लिए। मौके पर प्रिंटर एवं कम्प्यूटर खराब मिला। गत 14 जुलाई तक के बिल कटे मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें