एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, लगी आग
नोएडा से आगरा जा रही एक कार का पहिया फटने से वह अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में आग लग गई, लेकिन सभी पांच युवक सुरक्षित निकल गए। घटना सुबह तीन बजे हुई और पुलिस ने दमकल बुलाकर आग...
थाना नौहझील के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे नोएडा से आ रही कार का पहिया फटने के चलते वह अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस दौरान कार में आग लग गयी। गनीमत रही कि कार सवार सभी सुरक्षित निकल आये। पुलिस ने दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक नौहझील शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात हुंडई की ओरा कार सवार फरीदाबाद के पांच युवक नोएडा से आगरा की ओर जा रहे थे। तभी रात करीब तीन बजे एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा की ओर आते समय माइल स्टोन-60 के समीप अचानक कार का पहिया फट गया। इसके चलते कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। इस दौरान कार में आग लग गयी। गनीमत रही कि कार सवार युवकों को राहगीर व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच सकुशल कार से निकाल लिया। सूचना पर पहुंची टोल की दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जल गयी थी। कार को उठाकर बाजना कट चौकी पर खड़ी करा दिया गया। कार सवार वरुण पुत्र श्यामगोपाल, विशाल पुत्र श्यामगोपाल, शिवम पुत्र अखिलेश, सौरभ पुत्र छोटेलाल निवासीगण गिर्राज विहार, थाना पल्ला, फरीदाबाद, हरियाणा व राहुल पुत्र संजय सिंह निवासी सूर्य विहार फेस-2, सेक्टर-91 फरीदाबाद थे, इनके परिजनों को सूचना दे दी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।