Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराNoida Man Robbed and Blackmailed in Mathura Police Arrest Four

जमीन दिखाने के बहाने बुला नोएडा के व्यक्ति से की लूट, बनाई वीडियो

मथुरा। थाना नोएडा में मैरिज ब्यूरो चलाने और प्रोपर्टी का काम करने वाले व्यक्ति को मथुरा जमीन दिखाने के बहाने बुला कार में बिठाकर लूट की गई। इस दौरान उ

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 18 Sep 2024 08:21 PM
share Share

मथुरा। नोएडा में मैरिज ब्यूरो चलाने और प्रॉपर्टी का काम करने वाले व्यक्ति को मथुरा जमीन दिखाने के बहाने बुला कार में बिठाकर लूट की गई। इस दौरान उसके कपड़े उतारकर नग्न वीडियो बनाकर दस लाख रुपये की चौथ मांगी गई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से युवती समेत चार युवकों को मंडी चौराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटी अंगूठी, तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रेटर नोएडा निवासी व्यक्ति ने 16 सितंबर को थाना हाइवे में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि वह मैरिज ब्यूरो और प्रॉपर्टी का काम करता है। दस दिन पहले शादी कराये जाने को लेकर एक युवती से मोबाइल-व्हाट्सएप के माध्यम से परिचय हुआ। उसने 14 सितंबर को मथुरा के पालीखेडा सौंख रोड क्षेत्र में अच्छी जमीन दिखाने के बहाने बुलाया था। यहां आने पर उसे अपनी कार में बिठा कर जमीन दिखाने ले गये। आरोप लगाया कि रास्ते में युवती के साथ बैठे युवकों ने उससे दो सोने की अंगूठी, 26 हजार रुपये और उसके मोबाइल से एक लाख रुपये युवती ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये। इतना ही नहीं उसके कपड़े उतार उसके नग्न वीडियो बनाकर दस लाख रुपये की मांग की। अन्यथा वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। बाद में उसे रोड पर छोड़ कर भाग गये।

पीड़ित की तहरीर पर हाइवे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हाइवे, सर्विलांस समेत तीन टीमें लगाई थीं। पुलिस टीम ने सर्विलांस, लोकल इंटेजीजेंस की मदद से आरोपियों को ट्रेस कर लोकेशन मिलते ही मंगलवार देर रात करीब सवा 12 बजे मंडी चौराहे के समीप से आरोपी युवती के अलावा दीपक चौधरी निवासी गांव महमदपुर, थाना खोह, डीग, भरतपुर, सोनू सिसोदिया निवासी ओमनगर, नटवर नगर, धौलीप्याऊ, हाईवे, विष्णु नौहवार निवासी गांव सदीपुर, नौहझील को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें