Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsNoida-bound Traveler Accident Innova Tire Burst Causes Multiple Injuries on Yamuna Expressway

एक्सप्रेस वे पर टैंपो ट्रैवलर से टकराई कार,आधा दर्जन घायल

Mathura News - प्रेस वे पर टैंपो ट्रैवलर से टकराई कार,आधा दर्जन घायल एक्सप्रेस वे पर टैंपो ट्रैवलर से टकराई कार,आधा दर्जन घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 11 Feb 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस वे पर टैंपो ट्रैवलर से टकराई कार,आधा दर्जन घायल

थाना बलदेव के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर सोमववार सुबह टायर फटने से अनियंत्रित इनोवा टैंपो ट्रेवलर से टकरा गयी। इसके चलते ट्रेवलर पलट गयी और करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयीं। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों गाड़ियों में सवार लोग महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। सोमवार सुबह टैंपो ट्रेवलर व इनोवा क्रिस्टा सवार आगरा की ओर से नोएडा की ओर जा रहे थे। सुबह करीब पौने दस बजे एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 123-124 पर गांव खड़ैरा के समीप अचानक इनोवा का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो बराबर चल रही टैंपो ट्रेवलर से टकरा गई। ट्रेवलर में नोएडा के लोग सवार थे। यह सभी लोग महाकुंभ स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे। इनोवा टकराने से ट्रेवलर पलट गयी। इसके चलते दोनों वाहन सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इससे सवारियों में चीख पुकार मच गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद वाहनों में फंसी सवारियों को निकलवाया।

प्रभारी निरीक्षक बलदेव त्रिलोकी सिंह ने बताया इनोवा सवार लुधियाना जा रहे थे। गाड़ी का टायर फटने से टैंपो ट्रेवलर से टकरा गयी थी। इससे ट्रैवलर सवार चंद्रावती, इशिका शर्मा, दया शर्मा, पारुल और संजय निवासीगण नोएडा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं इनोवा कार में दो लोग मामूली घायल हुए हैं। ट्रेवलर सवार घायलों को उपचार को भर्ती कराया गया है। दोनों गाड़ियों के सवार यात्री महाकुंभ से लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें