Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराNo encroachment on road footpath will be tolerated Additional Municipal Commissioner

सड़क, फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं होगा बरदाश्त : अपर नगर आयुक्त

वृंदावन। नगर निगम द्वारा शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को छटीकरा तिराहा से प्रेम मंदिर तक सड़क किनारे फुटपाथ एवं सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 18 Feb 2020 08:01 PM
share Share

नगर निगम द्वारा शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को छटीकरा तिराहा से प्रेम मंदिर तक सड़क किनारे फुटपाथ एवं सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कराया गया।बता दें कि होली देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीएम सर्वज्ञराम मिश्र द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए निर्देश पर मंगलवार को छटीकरा तिराहा से वैष्णो देवी मंदिर, अक्षय पात्र, गोपाल गढ़, नंदन वन होते हुए प्रेम मंदिर के सामने तक अतिक्रमण हटवाए गए। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखे गए खोखा, ढकेल, झुग्गी झोंपड़ी, ढाबे, तख्त, बैंच, पट्टा, टीन शेड एवं त्रिपाल आदि को ध्वस्त कराया गया।अपर नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि सड़क एवं फुटपाथ समेत सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि एक बार हटाए गए स्थान पर यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो अतिक्रमणकारी के विरुद्ध अर्थदंड के साथ एफआईआर भी दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, कर प्रभारी श्रीगोपाल वशिष्ठ, स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष चंद्र, सौरभ अग्रवाल, गोपाल शर्मा, दिनेश गौतम, विजय सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें