ब्रह्मकुमारियों ने मनाया नववर्ष
Mathura News - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नववर्ष उत्साह के साथ मनाया गया। राजयोगिनी सीमा ने सभी को पुरानी बुराइयों को छोड़कर नए संकल्प लेने की सलाह दी। रेनू ने जीवन में नई शुरुआत करने की बात...
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रभु प्रियधाम में बड़े उत्साह से नववर्ष मनाया। प्रभारी राजयोगिनी सीमा ने बताया कि नव वर्ष पर अपनी कमी, बुराई, अवगुण पुराने साल के साथ ही विदा कर देने चाहिए। नए साल में अच्छी आदतों के नए संकल्प लेने चाहिए। जीवन को लक्ष्य व दिशा देकर नए साल में फरिश्ता बनने का संकल्प लें। रेनू ने कहा कि इस नववर्ष में नई शुरुआत अपने जीवन, अपने घर से करें। इस अवसर पर भजन, खेल, रास आदि से मनोरंजन किया। सभी ने भोलनाथ का भोग लगाया। इस दौरान मीरा, पंकज, मनीषा, चंद्रवती, रेखा, कुसुम, निर्मल, लक्ष्मी, मोहिनी, बेबी गोयल, रंजन, गुड्डी, बंटी, पिंकी, कृष्णा, कमलेश, केसर, रामो, हरिखयाल, संजू, प्रिंस आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।