कोतवाली आने वाले फरियादियों को पुलिस देगी पीली पर्ची
Mathura News - कोतवाली में फरियादियों को अब प्राप्ति रसीद दी जाएगी। पीले रंग की पर्ची फरियादी को मिलेगी, जबकि सफ़ेद रंग की पर्ची कोतवाली में रहेगी। यह व्यवस्था शनिवार से शुरू की गई है। शिकायतों और प्रार्थना पत्रों की...

कोतवाली में प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले फरियादियों को प्राप्ति रसीद दी जाएगी। पीले रंग की एक पर्ची फरियादी को मिलेगी, जबकि सफ़ेद रंग की पर्ची कोतवाली में रहेगी। शनिवार से कोतवाली में यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। कोतवाली में रोजाना किसी न किसी मसले को लेकर फरियादी शिकायती पत्र लेकर आते हैं। सादा कागज पर अपनी पीड़ा लिखकर या किसी अधिवक्ता के यहां समस्या को लिखवाकर कार्रवाई करवाने को पुलिस अधिकारियों को देते हैं। पत्र देकर फरियादी चले जाते रहे हैं। शिकायती पत्र देने की रिसीविंग फरियादी को नहीं दी जाती थी, लेकिन अब कोई शिकायत हो या समस्या उसकी रसीद मिलेगी। फरियादी को पीले रंग की पर्ची मिलेगी, जिसमें क्रमांक संख्या, दिनांक, आवेदक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, आवेदन का संक्षिप्त विवरण, जांचकर्ता अधिकारी का नाम, पद नाम और मोबाइल नम्बर, थानाध्यक्ष का नाम और मोबाइल नम्बर, थाना की मुहर और प्रार्थना पत्र प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर और नाम लिखा होगा। पर्ची की ज़ेरोक्स कॉपी कोतवाली पर रहेगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पर आने वाले लोगों की शिकायतों/प्रार्थना पत्रों की ट्रैकिंग के लिये यह व्यवस्था शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।