Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराNew 33KV Power Stations in Kanha to Improve Electricity Supply in Mathura

मथुरा में बनेंगे चार नए 33 केवी के बिजली घर

मथुरा, नागेन्द्र राठौरमथुरा में बनेंगे चार नए 33 केवी के बिजली घरमथुरा में बनेंगे चार नए 33 केवी के बिजली घरमथुरा में बनेंगे चार नए 33 केवी के बिजली घ

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 22 Nov 2024 01:03 AM
share Share

कान्हा की नगरी में चार और नए 33केवी के बिजलीघर बनेंगे। इसकी प्रक्रिया चल रही है। करोड़ों रुपये बिजली सिस्टम सुधार में खर्च होंगे। साथ ही हजारों उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई मिलेगी। मथुरा में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में राया के अनौड़ा क्षेत्र में राया रूलर के नाम से नये बिजलीघर को हरी झंडी मिल गई है। जमीन भी मिल गई है। पैकेज स्वीकृति के लिए फाइल प्रक्रिया में है। इससे राया बिजलीघर को लाभ मिलेगा। नंदगांव बरसाना में 33केवी बिजलीघर के लिए जमीन मिल गई है। औरंगाबाद के कदंब विहार में एवं मांट नौहझील के तिलकागढ़ी में एक-एक 33केवी बिजलीघर बनेगा। यह चारों बिजलीघर बनने से बिजली सप्लाई में सुधार और ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त हो सकेगी। 12 करोड़ से अधिक की धनराशि इस कार्य में खर्च होने की संभावना है।

नई 33केवी लाइन निर्माण का कार्य शुरू

कोसी से धनौता के लिए 33केवी लाइन, वृंदावन पागबाबा से मसानी के लिए 33केवी लाइन, फरह से साइड बी के लिए 33केवी लाइन बनाई जा रही है। इस कार्य में भी 10 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होगी।

चार बिजलीघरों की होगी क्षमतावृद्धि, हरी झंडी

चैतन्य विहार, रूकमणि विहार, छटीकरा एवं कोसी औद्योगिक क्षेत्र 33केवी बिजलीघर की क्षमतावृद्धि के लिए हरी झंडी मिल गई है। अधिक क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर नये लगेंगे। इसमें भी पांच करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होगी।

शहर में दो बिजलीघर निर्माणाधीन

औरंगाबाद स्थित 132केवी बिजलीघर परिसर में औरंगाबाद शहरी एवं औरंगाबाद देहात 33केवी बिजलीघर निर्माणाधीन है। कार्य जारी है। इसमें भी करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में मथुरा में लगातार बिजली सुधार कार्य कराए जा रहे हैं। नये उपकरण बिजलीघरों पर लग रहे हैं। बिजलीघरों की क्षमतावृद्धि भी कराई जा रही हैं। नये बिजलीघर भी प्रस्तावित हैं।

-एसके जैन,चीफ इंजीनियर मथुरा जोन, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें