लापरवाही से कोरोना विस्फोट, 52 पॉजिटिव

मथुरा। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासनिक लापरवाही ने भारी पड़ सकती है। न तो नगर निगम का ध्यान है और न ही प्रशासन का। स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 3 April 2021 08:40 PM
share Share

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासनिक लापरवाही ने भारी पड़ सकती है। न तो नगर निगम का ध्यान है और न ही प्रशासन का। स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी के चलते जनपद में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। करीब तीन माह के भीतर दूसरी बार इतनी बड़ी संख्या में केस निकले हैं, लेकिन आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे।

सीएमओ कार्यालय को शुक्रवार रात जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं। रिपोर्ट के अनुसार गोकुल बांगर, कृष्णानगर, चौमुहां, बालाजी पुरम, कुम्हार गली वृंदावन, भवनपुरा, एमआर नगर रिफाइनरी क्षेत्र, पृथ्वी अपार्टमेंट मुम्बई, एनआरआई ग्रीनस वृंदावन, चैतन्य विहार वृंदावन, जनरल गंज, टाउनशिप, गुड़गांव, बरेली, पीएल हॉस्पिटल वृंदावन, श्रीजी धाम, राया, ब्रज गंगा अपार्टमेंट सिविल लाइन, आचार्य नगर, लक्ष्मी गली, गऊघाट,कैलाश नगर, कृष्णा कॉलोनी गोवर्धन रोड, खिटाविटा नंदगांव, मंदसौर बलदेव, किलोनी, नारी निकेतन,आनंद लोक कॉलोनी, महिला आश्रय सदन, कमई, बरसाना, गर्वेमेंट ब्यॉज कॉलेज होडल, राया, रायपुर, रामेश्वरम वृंदावन, तुलसी नगर वृंदावन, जोरा नगर आदि क्षेत्रों में रहने वालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन एवं कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें