गड्ढे में भरे पानी डूबकर बालक की मौत
Mathura News - बलदेव में पानी की टंकी निर्माण के दौरान लापरवाही के कारण आठ वर्षीय बच्चे विशाल की मौत हो गई। जल निगम का कार्य गांव नेरा में चल रहा था जहां 20-25 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था। शिकायतों के बावजूद सुरक्षा...
बलदेव में पानी की टंकी निर्माण कार्य कर रही कंपनी द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण बच्चे विशाला की जान चली गयी। थाना बलदेव के अंतर्गत गांव नेरा में पानी की टंकी निर्माण के लिये खोदे गये गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबने से गत दिन आठ वर्षीय बच्चे की मृत्य हो गई।
गांव नेरा में जल निगम का कार्य चल रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत प्राइवेट कम्पनी ने पानी की टंकी निर्माण के लिए 20 से 25 फुट गहरा गड्ढा करीब 20 दिन पहले खोदा था। 27 अगस्त को इसमें गिरने से आठ वर्षीय बालक विशाल की मौत हो गयी। मृतक के पिता सतेंद्र का आरोप है कि ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा कंपनी अधिकारी एवं ठेकेदार से गड्ढे की स्थित को देखकर बैरिकेडिंग या फाटक लगवाने की शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। थाना प्रभारी निरीक्षक बलदेव त्रिलोकी सिंह ने बताया घटना की तहरीर मिल गई है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।